जीसीए संघर्ष मोर्चा ने पुलिस उत्पीड़न रोके जाने हेतु दिया ज्ञापन

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) अभिकर्ताओ के साथ पुलिस उत्पीड़न रोके जाने तथा उरई कोतवाली मे दायर मामले की जल्द विवेचना को समाप्त किये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन जीसीए संघर्ष मोर्चा के अभिकर्ताओ के द्वारा दिया गया।
जीसीए संघर्ष मोर्चा के दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओ ने तीन सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह के मौके पर न मिलने पर तहसीलदार बलराम गुप्ता सौपते हुये बताया कि वह जीसीए मे अभिकर्ता थे। जो एजेंट के रुप मे पालिसी आरडी आदि का कार्य करते थे। जिसको 2018 मे बंद करा दिया गया। तथा उसकी संपत्ति की नीलामी कराकर निवेशकों की धनराशि दिये जाने का कार्य प्रोसिस में है। इतना ही नही इसको लेकर मामले कोर्ट मे विचाराधीन भी है। लेकिन इसमे निवेशको द्वारा अभिकर्ताओ के खिलाफ कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा अभिकर्ताओ का तरह तरह का उत्पीडन किया जाता है और पुलिस मुकदमा दर्ज कर हम अभिकर्ताओ के साथ उत्पीडन करती है। हम सब संगठन के लोग पुलिस उत्पीडन रोके जाने तथा कोतवाली मे वाद सं 1259/17 की जल्द विवेचना समाप्त की जाये। इस मौके पर के एस राना, चंद्रभान कुशवाहा, जगबीर सिंह, लल्ला बेटा औरेखी, अमर सिंह, रामबाबू, पुष्पा देवी आदि दो दर्जन से अधिक अभिकर्ता मोजूद रहे।