बेहताशा गर्मी के बीच नगर में विद्युत एवं जल की व्यवस्था लड़खड़ाई

कालपी/जालौन। शनिवार को बेतहाशा गर्मी के चलते आम जनजीवन हुआ बेहाल नगर के कई मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई तथा पानी की किल्लत का भी करना पड़ रहा सामना। विद्युत विभाग व जल संस्थान की टीमें विद्युत व पानी आपूर्ति पटरी पर लाने के लिये दिन रात एक किये है।
शनिवार की सुबह रामगंज रायल गार्डन का टान्सफार्मर गड़बड़ करने से सुबह 9 बजे से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गयी। जिसे 7 घन्टे की मेहनत के बाद ठीक किया गया। इसी प्रकार पुराना इलाहाबाद बैंक के पास रखा 400 का टान्सफार्मर में आग लगने से केबिल जलने लगी। जिसे काफी देर की मेहनत के बाद ठीक किया गया। तभी दोपहर देढ़ बजे के करीब तहसील मुख्यालय में रखे 2 टान्सफार्मर जलकर राख हो गये तथा फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसी बीच 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन कालपी की एक मशीन ने धुआ दे दिया। जिसे इंजीनियर की टीम ने ठीक किया। वही विद्युत उपखण्ड अधिकारी आर्दश राज व अवर अभियंता राजेश शाक्य ने बताया कि पूरा विभाग बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिये दिन रात एक किये है। नगर के कुछ टान्सफार्मर को छोडकर सभी ओवर लोड चल रहे है। विभाग इन टान्सफार्मर में लोड कम करने में लगा है तथा इसी क्रम में गणेश मन्दिर गग्गा चौराहे पर अर्थिग का काम तेजी से चल रहा है जोकि जल्द चालू हो जायेगा तथा स्टेट बैक व रायल गार्डन टान्सफार्मर पर लोड कम होने से इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बेहतर हो जायेगी।