तीन दिवसीय बुन्देलखण्ड युवा महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

उरई/जालौन। 14 मई दिन शनिवार को दयानंद वैदिक कॉलेज उरई में तीन दिवसीय बुंदेलखंड युवा महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पाण्डेय, बुंदेलखंड युवा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ नीता गुप्ता एवं डॉ. सुरेंद्र मोहन यादव ने बुंदेलखंड युवा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया l
कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में कुछ अच्छा करने का भाव जागृत होता है और जीवन आनंदमय बनता है साथ ही साथ कॉम्पीटिशन की भावना भी आती है। उन्होंने आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नाटक, कार्टून एवं रंगोली, स्वरचित पाठ गायन एवं नृत्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर उनको प्रमाण पत्र वितरित किया। अमित, राज, आराध्या शिवि, समरीन, हृदेश, दिव्यांशी, पारुल एवं सुलेखा इत्यादि विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन दिवसीय प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बुंदेलखंड युवा महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ माधुरी रावत ने प्रतियोगिताओ को प्रतिभा निखारने का अच्छा मंच बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेन्द्र यादव द्वारा एवं स्वागत उद्बोधन डॉ नीता गुप्ता द्वारा तथा धन्यवाद डॉ सुरेंद्र मोहन यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्राध्यापकगण, चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्रा सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे l