लखनऊ मॉडल को अपनायें सभी जिलों के डीएम : मुख्य सचिव
– डीएम बोले, गोद अभियान के तहत 90 फीसद मरीज छह माह में हुए स्वस्थ
लखनऊ। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के तहत प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। उक्त विषय में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बीते तीन सालों में टीबी उन्मूलन के लिये किये गए अभिनव प्रयासों का प्रस्तुतीकरण किया। बताया कि बीत वर्षों में जनपद लखनऊ में राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद में चिन्हित टीबी मरीजों को समस्त निशुल्क सुविधाओं व उपचार को सुनिश्चित करने के तहत विभिन सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों को प्रेरित कर टीबी मरीजों को गोद दिलाया गया था।
जिलाधिकारी लखनऊ ने बताया कि इन लोगों ने टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए तथा रोगी तथा उनके परिवार के सदस्यों को भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। लखनऊ के द्वारा चलाये गए अभियान में गोद लिए गए 90 फीसद से ज्यादा मरीज 6 महीने में स्वस्थ हो गए। लखनऊ में टीबी उन्मूलन के तहत किये गए अभिनव प्रयासों की तर्ज पर लखनऊ मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के प्रयासों की प्रशंसा की तथा अन्य जिलाधिकारियों को भी अभियान चला प्रदेश को टीबी मुक्त करने के निर्देश दिए।