जब तक डैमों में पानी है तब तक नहरें चलाई जाएं, गांवों में सरकारी हैंडपंपों की मरम्मत हो : राजवीर सिंह जादौन

कोंच (जालौन) भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने शासन प्रशासन को इंगित करते हुए कहा कि किसानों की फसलें सूख रहीं हैं, जब तक डैमों में पानी है तब तक नहरें चलाईं जाएं। इसके अलावा गर्मी का मौसम आ गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम सरकारी हैंडपंप खराब पड़े होने से पानी की किल्लत बढने का अंदेशा है, अतः इन हैंडपंपों को ठीक कराया जाए।
भारतीय किसान यूनियन की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत बुधवार को नवीन गल्ला मंडी परिसर स्थित किसान भवन में प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें किसानों ने अपने अपने क्षेत्रों की खेती किसानी से जुड़ी समस्याएं बताईं जिनके निराकरण हेतु पंचायत के बाद एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में भाकियू ने मांग की कि जनपद के डैमों में जब तक पानी उपलब्ध है तब तक अनवरत रूप से नहरें चलाई जाएं ताकि किसानों को सिंचाई कार्य में परेशानी न उठानी पड़े। वहीं गर्मी के आने वाले मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े सरकारी हैंडपंप ठीक कराए जाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में लगे विद्युत मीटर सुचारू रूप से चलने के बाद भी मीटर रीडर द्वारा घर बैठे ही मासिक बिल आईडीएफ के तहत निकाले जा रहे हैं जिस पर रोक लगाई जाए, नीचे की ओर झूल रहे जर्जर विधुत तारों को दुरुस्त कराया जाए, तहसील क्षेत्र के ग्राम बदौंआं, कैथी, पचीपुरा आदि में गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार किया जाए, तहसील क्षेत्र में खराब पड़े सभी सरकारी व विश्व बैंक कलस्तर के ट्यूबवेल सही कराए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, जिलाध्यक्ष डॉ. द्विजेंद्र सिंह, प्रवक्ता दिनेश प्रताप सिंह गौर, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, महासचिव डॉ. पीडी निरंजन पचीपुरा, श्यामसुंदर, शारदा मास्टर, कुंजबिहारी, कमलेश, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।