रंग में भंग न करें, शांति व सद्भाव के साथ मनाएं होली का पर्व : एसडीएम

– होली पर सोशल मीडिया भी रह सकता है प्रशासन के राडार पर
कोंच (पीडी रिछारिया) रंगों के प्रमुख पर्व होली तथा मुस्लिम पर्व शबेबरात को लेकर कोंच, कैलिया और नदीगांव थानों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं। कोतवाली में आयेजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम राजेश सिंह ने कहा कि दोनों पर्व आपसी सद्भाव कायम रखते हुए भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी सूरत में ऐसा कोई काम न करें जिससे आपस में कटुता का वातावरण पैदा हो। उन्होंने कहा कि पर्व आपस में मेलजोल बढाने की शिक्षा देते हैं, इसी अवधारणा को आगे बढाते हुए सभी को त्योहारों की शुचिता बनाए रखनी है। शराब और कच्ची शराब को लेकर भी उन्होंने पुलिस को पैंनी निगाहें जमाए रखने की हिदायत दी।
एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं सीओ शाहिदा नसरीन पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की मौजूदगी में आहूत पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने लोगों से औपचारिक मुलाकात करने के बाद कहा कि क्षेत्र में त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न पैदा हो, हंसी खुशी से त्योहार मनाएं, पुलिस, प्रशासन और आम नागरिकों की यह साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि होली पर शराब की दुकानों की बंदी सख्ती से रहेगी, इस पर भी कड़ी नजर भी रहेगी कि बैक डोर से शराब की बिक्री न होने पाए। होलिका दहन स्थलों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
डिप्टी एसपी शाहिदा नसरीन ने कहा कि होली के त्योहार पर कोई भी ऐसी हिमाकत कतई न करे जिससे सांम्प्रदायिक सद्भाव प्रभावित होता हो। अगर किसी की कोई समस्या है तो प्रशासन को बताएं ताकि समय पर समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी प्रशासन के राडार पर रहेगा ताकि आपसी सद्भाव बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जा सके। उन्होंने अधीनस्थों को फास्ट ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स पर भी निगाह रखने की हिदायत दी।
कोतवाल बलिराज शाही ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्व शांति से मनाने में सहयोग की अपेक्षा जताई। कहा कि होलिका दहन स्थलों पर फोर्स भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 85 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है। बैठक में उपस्थित लोगों नेे प्रशासन को विश्वास दिलाया कि होली का पर्व पारंपरिक रूप से आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाएगा।
उधर, कैलिया में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी और नदीगांव में एसएचओ अजित सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई। इस दौरान शीलू पड़री, शरद निरंजन, अजय रावत, प्रभंजन गर्ग, गौरव सोनी, आकाश उदैनिया, महेंद्र कुमार, सभासद महावीर यादव, अनिल पटैरिया, समसुद्दीन मंसूरी, शकील मकरानी, काजी जाहिद, शकील, प्रधान लौना पीपी पटेल, प्रधान अंडा सुनीता अहिरवार, प्रधार विरगुवां रवि महाराज, जीतू गिरवसिया, काजी वशीर, साकेत शांडिल्य, कढोरेलाल यादव, संजीव गर्ग, प्रधान पड़री सुरेंद्र निरंजन, रामजी गुप्ता, सौरभ पुरवार, अमित उपाध्याय, बादामसिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ये समस्याएं निकल कर आईं सामने –
पीस कमेटी की बैठक में जनता की ओर से भी कई समस्याएं सामने आईं जिनमें बताया गया कि चौराहों पर गंदगी के अंबार लगे हैं। ग्राम प्रधान दयाशंकर वर्मा ने बताया, चांदनी में पंचायत घर में लगे कैमरे अराजक तत्वों द्वारा फोड़ दिए गए हैं। नगर के फूलबाग क्षेत्र में नाला जाम होने के कारण सड़क पर जल भराव हो जाता है। त्यौहारों पर नगर में सीवर सफाई को लेकर अधिकारियों से सफाई की मांग भी की गई।
होलिका दहन स्थलों व कब्रिस्तानों का निरीक्षण करेगी संयुक्त टीम –
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि नगर पालिका, विद्युत व पुलिस की टीम बनाकर कब्रिस्तान और होलिका दहन स्थलों का मौके पर जा कर निरीक्षण करें जिससे कोई भी छोटी से छोटी समस्या निकलकर सामने आए तो तत्काल उसका निराकरण किया जा सके।