सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा ने अपनी टीम के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किया भ्रमण

उरई (जालौन) उरई-जालौन सुरक्षित विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे दयाशंकर वर्मा ने शनिवार को अपनी टीम के साथ शहर के मोहल्ला गोपालगंज, महावीपुरा, मातापुरा के अलावा एट क्षेत्र के ग्राम पिण्डारी, बसोव, पहाड़गांव, सुनाया, कमथरी, नरी सहित आदि ग्रामों में पहुंच कर डोर टू डोर भ्रमण कर आम मतदाताओं सम्पर्क कर चुनाव चिंह साइकिल पर वोट देने की अपील करते हुए देखे गये। इस दौरान सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा को अपार जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा के नगर भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा के पुत्र अंकित वर्मा, सपा नेता देवेंद्र यादव, पिंटू यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष भानूप्रताप वर्मा, चुनाव कार्यालय प्रभारी महेश द्विवेदी सर, उपेन्द्र पाठक, सपा नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, शबीउददीन, पूर्व नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्फी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव मौखरी, जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन पप्पू, हरिश्चंद्र तिवारी, राजू महाराज चांदनी, कपिल यादव गुमा्वली, मयंक पाण्डेय, राहुल यादव पिरौना, अजमत खां, दीपक यादव, कुसुम सक्सेना, रामजी मौखरी, धीरेंद्र यादव सामी, सिंधी पाठक सहित दर्जनों की संख्या सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा को वोट देने की अपील मतदाताओं से की। सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा को जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का भारी समर्थन और सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है।