सपा की सरकार बनते ही गरीब असहाय एवं किसानों को मजबूत करने का काम करेंगे : मौलाना इकबाल कादरी

कदौरा (जालौन) समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कस्बे में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी एवं कालपी विधानसभा सपा के अधिकृत प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया एवं सरकार बनाने का संकल्प लिया।
शनिवार को कस्बे में मुख्य अतिथि के रुप मे जनसभा को संबोधन करने पहुंचे सपा के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अकबाल कादरी ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है और जनता की आशा-आकांक्षाएं समाजवादी सरकार बनने पर ही पूरी हो सकेगी समाजवादी सरकार की पिछली उपलब्धियां गवाह हैं कि समाजवादी जो कहते है वहीं करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते है सपा सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आने पर ही विकास का रुका हुआ पहिया दोबारा चलने लगेगा मौलाना इकबाल कादरी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश घूम रहे हैं और प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है इसलिए कालपी विधानसभा के अधिकृत प्रत्यासी विनोद चतुर्वेदी को अपना विधायक बनाये का संकल्प ले औऱ अपने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाये। इस मौके पर हाजी अजहर बेग, इश्तियाक अली, साकिर अली, सरमस्त खान, मुराद बक्श, अजीत यादव, गुड्डू महेवा, योगेंद्र सिंह, आफताब अहमद, अभिषेक पुरवार, रहीश खान, राम सिंह यादव, अभिषेक पुरवार, शिवचरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, गौरव सक्सेना, नदीम कुरैशी, असलम खान, सनी मिर्जा, मुईन खान, अशफाक खान आदि लोग मौजूद रहे।