नहीं थम रही जनपद में कोरोना की रफ़्तार, फिर मिले 270 पॉज़िटिव नए मरीज

हरदोई (रितेश मिश्रा)। रविवार को कोरोना ने 270 नए लोगों को अपनी जद में ले लिया। आज सुबह से शाम तक तीन अलग-अलग प्राप्त सूचियों में कोरोना वायरस से संक्रमित 270 लोग पाज़िटिव पाए गए हैं इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या जिले में 2332 पहुंच गई है।
राहत की बात है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं लेकिन दिन प्रतिदिन कोरोना की बढ़ती हुई संख्या के बावजूद भी लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई पड़ रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही दूर की है बाजारों में भीड़ भाड़ पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है भले ही कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने अपनों को खोया हो लेकिन बावजूद इसके तीसरी लहर में लोग कोरोना का गंभीरता से नहीं ले रहे हैं यही वजह है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है प्रशासन किशोरवय के लिए टीकाकरण पर जोर तो दे रही है लेकिन कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करवाने में असहाय सी दिखाई दे रही है महामारी की जंग में हर नागरिक को सिपाही की भूमिका निभानी पड़ेगी तभी महामारी से बचाव संभव है ऐसा नहीं कि लोग कोरोना से होने वाले नुकसान से अनभिज्ञ हैं वह जानते भी हैं फिर भी लापरवाही करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं यही वजह है कि कोरोना जैसी महामारी को पैर फैलाने का मौका मिल रहा है दूसरी लहर में जिस तरह से शासन प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी इस तीसरी लहर में वह कहीं नजर नहीं आ रही है रही बात कोरोना वायरस का हौवा भी अब दिखाई नहीं दे रहा है ऐसा लग रहा है कि लोग कोरोना का अपनी नियति मान चुके हैं यही भ्रम लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है तीसरी लहर में सचेत होने की बेहद आवश्यकता है। आज सुबह रविवार को कोरोना संक्रमित लोगों की 3 सूचियां आई पहली सूची में 47, संक्रमित दूसरी सूची में 190 तथा तीसरी सूची 33 संक्रमित लोग मिले है इस तरह से यह संख्या अब 2332 हो गई है। अच्छी बात है इस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग निजात भी पा रहे हैं यदि इसी तरह से यह संख्या बढ़ती रही तो तमाम प्रतिबंध झेलने पड़ सकते हैं इसलिए सचेत रहे मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। रविवार का दिन जिले में कोरोना की संख्या पुनः बढ़ा गया इसलिए सावधान और सचेत रहकर कोविड-19 नियमों का पालन करना हम सब का कर्तव्य है। कोरोना पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन टीकाकरण के माध्यम से एड़ी से चोटी का जोर लगाया हुए हैं।