उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम भिटारा मे लगाई गई जन चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

जालौन (बृजेश उदैनिया) ग्राम भिटारा में जन चौपाल का आयोजन कर सुनी गयी ग्रामीणो की समस्याये तथा उनके निस्तारण किये जाने के आदेश जारी किये गये।
सरकार की मंशा के अनुरुप प्रशासन चला गांव की ओर के तहत गांव गांव मे जन चौपाल का आयोजन प्रशासन की मौजूदगी मे किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत भिटारा मे एडीओ पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे जन चौपाल आयोजित की गयी जिसमे गांव मे वृद्धा पेंशन बिकलांग तथा विधवा पेंशन शौचालय और विकास कार्यो की समीक्षा की गयी, गौशाला का भी निरीक्षण किया गया गांव की जनता से सीधा संवाद कर समस्याओ को सुना गया। इस मौके पर एडीओ आई एसबी सतीश वर्मा, सचिव प्रवीन प्रधान गायत्री देवी सुनीता देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।