वैक्सीनेशन के कार्य में डॉक्टरों, शिक्षकों, समाजसेवियों से मांगा सहयोग

कोंच (पीडी रिछारिया)। बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर लेकर चिंतित प्रशासन हर हाल में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान चला कर लक्ष्य प्राप्त करने में जुटा है। इस काम में डॉक्टरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों और पालिका प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है। इसी सिलसिले में कोंच आईं एडीएम पूनम निगम ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी संभावित उपाय अपनाएं और घर घर बुलावा टीमें भेज कर लोगों का वैक्सीनेशन कराएं।
नगर पालिका सभागार में गुरुवार को एडीएम पूनम निगम की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, एसडीएम राजेश सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला की मौजूदगी में एक वृहद बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर भर के डॉक्टरों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों, समाजसेवी संगठनों और सभासदों को बुलाया गया था। एडीएम ने कहा कि बढ़ता कोरोना संक्रमण सभी के लिए चिंता का विषय है और इसकी रोकथाम बेहद जरूरी है। चूंकि अभी तक इस महामारी की कोई दवा नहीं बनी है इसलिए केवल सावधानी और वैक्सीनेशन ही इससे बचा सकते हैं। खासतौर पर पंद्रह से सत्रह साल की उम्र वय के किशोर किशोरियों को टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित करना है। इसके अलावा अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीके लगवाए जाएं। इतने बड़े काम में यद्यपि सरकार और प्रशासन अपनी पूरी क्षमताओं के साथ काम कर रहे हैं लेकिन इस महाभियान में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी भी अपरिहार्य है। इसमें डॉक्टर्स, शिक्षक, सभासद, स्वयंसेवी संगठन भी आगे आकर सहयोग करें तभी शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति में आसानी होगी। सभागार में मौजूद लोगों ने भी अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। तय हुआ कि घर घर बुलावा टीमें भेज कर लोगों को टीके लगाए जाएंगे, कोचिंग संस्थानों में भी मोबाइल टीकाकरण टीम भेज कर किशोर वय छात्र छात्राओं को वैक्सीनेट कराया जाएगा। इसके अलावा जिनको पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है उनको भी हर हाल में टीके लगाने का काम प्राथमिकता पर किया जाए।
इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, नायब तहसीलदार उरई गौरव कुमार, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. पीडी चंदेरिया, डॉ. अनिल झा, डॉ सतीश शुक्ला, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. रवींद्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. हरिपति सहाय कौशिक, शंभूदयाल स्वर्णकार, नरोत्तम सोनी, प्रभंजन गर्ग, सभासद महावीर यादव, अनिल पटैरिया, बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, मोहम्मद जाहिद, नरेश वर्मा, राजेंद्र द्विवेदी, कुंती निरंजन, मुनीश महाराज, सेनेट्री इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
चौकीदार से लेकर थानेदार तक होंगे वैक्सीनेटेड –
कोविड संक्रमण के बीच होने जा रहे आसन्न विधानसभा चुनाव में चौकीदार से लेकर थानेदार तक सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे तभी तो वह फील्ड में निर्भय होकर काम कर सकेंगे। यह बात गुरुवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने पत्रकारों से कही।
कोतवाली में चौकीदारों की बैठक लेने के बाद उन्होंने कहा कि चौकीदार एक तरह से पुलिस के नाक कान हैं और आने वाले निर्वाचन में वह पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे। ऐसे में उनको भी टीके से सुरक्षित करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने तय किया है कि थानेदार से लेकर चौकीदार तक का टीकाकरण कराया जाएगा, जिनको दोनों डोज लग चुकी हैं उनको बूस्टर डोज लगवाया जाएगा।