गांवों पर नजर रखें चौकीदार, किसी भी अस्वाभाविक स्थिति की जानकारी दें : कोतवाल

कोंच (पीडी रिछारिया) विधानसभा चुनाव में इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराए जाने को लेकर गुरुवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने चौकीदारों की कक्षा लगाकर उन्हें अपने संबंधित गांवों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी अस्वाभाविक स्थिति में तत्काल उन्हें इत्तिला दें।
आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करने में लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों की अहम भूमिका को देखते हुए गुरुवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के चौकीदारों की बैठक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने गांव में लाइसेंसी शस्त्रों के बारे में जानकारी लेकर शत प्रतिशत शस्त्र अविलंब जमा कराएं और शस्त्र धारकों को अवगत करा दें कि शस्त्र जमा न करने पर उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। चौकीदारों से उन्होंने कहा कि गांव में अराजक तत्व, वांछित आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट के आरोपी की मौजूदगी होने पर तत्काल ही पुलिस को सूचना दें और अवैध रूप से शराब बनाए व बेचे जाने, अबैध शस्त्र लेकर घूमने वाले, मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए कपड़े इत्यादि वितरित करने वालों की सूचना पुलिस को दें जिससे कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जो व्यक्ति विभिन्न मामलों में हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं उन पर नजर रखें ताकि वो चुनाव को किसी भी स्तर पर प्रभावित न कर सकें, साथ ही गांव के संभ्रांत ग्रामीणों से संवाद बनाए रखें।