उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बीडीओ नदीगांव के कोंच स्थित आवास पर चोरों का धाबा, ले उड़े जेवर और नकदी

कोंच (पीडी रिछारिया)। बीडीओ नदीगांव के कोंच स्थित सरकारी आवास में चोरों ने धाबा बोल दिया और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व लगभग तीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी के बाद ब्लॉक कॉलोनी में हड़कंप मच गया। आवास में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को पकड़ कर कोतवाली ले जाया गया जहां कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार कोंच ब्लॉक में बने एक आवास में रह रहे हैं। वह पांच दिन की छुट्टी ले कर बाहर गए थे और आवास में निर्माण कार्य चल रहा था। लौट कर वापिस आए तो उनकी पत्नी को अलमारी से जेवरात और नकदी गायब मिले जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शक के दायरे में आए काम कर रहे चार मजदूरों में गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले जाया गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उन संदिग्धों को कड़ी पूछताछ के बाद जाने दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी बीडीओ ने दी है। उन्होंने बताया कि अलमारी के ताले नहीं टूटे है जेवर और नकदी गायब है, अभी तहरीर नहीं दी गई हैं।

डर के साए में हैं कॉलोनी के आसपास रहने वाले परिवार, उड़ी हुई है नींद :
कस्बे में जंगल की आग की तरह फैली बीडीओ नदीगांव के आवास में हुई चोरी की खबर ने आसपास के लोगों में डर पैदा कर दिया है। इलाकाई लोगों का कहना है कि जब एक सरकारी कॉलोनी से अधिकारियों के आवास में चोर घुस कर हाथ साफ करके आराम से निकल सकते हैं तो आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित समझे। नदीगांव रोड़ स्थित ब्लाक कार्यलय और आवास कॉलोनी में बीडीओ के आवास में हुई चोरी ने कॉलोनी में रह रहे और कर्मचारियों की भी नींद उड़ा दी है क्योंकि उनका भी आए दिन बाहर आना जाना रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button