क्षेत्रीय विधायक ने चौड़ीकरण के साथ बाईपास सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

कोंच (पीडी रिछारिया)। दशकों से जर्जर हालत में पड़े होने के कारण आवागमन लायक नहीं बच रहे कोंच कैलिया मार्ग से कोंच पहाड़गांव मार्ग बाईपास मार्ग के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। उक्त बाईपास निर्माण के लिए सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भूमि पूजन किया। इस सड़क का निर्माण होने से आने वाले दिनों में आवागमन शुरू हो सकेगा और नगर के अंदर बड़े व भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी।
विधायक मूलचंद्र ने सोमवार को विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि कोंच सहित विधानसभा के सभी क्षेत्रों में दशकों से जर्जर पड़ी सड़कों का कायाकल्प कराया जा चुका है जिससे क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं प्राथमिकता से दूर कराई गईं हैं। क्षेत्र का समुचित विकास कराना उनकी प्रतिबद्धता है। भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन विकास पटेल ने किया। गौरतलब है कि विधायक के प्रयास से राज्य योजनांतर्गत लोक निर्माण विभाग के निर्देशन में आशीष इंटरप्राइजेज झांसी द्वारा 3 किमी लंबे उक्त बाईपास मार्ग का चौड़ीकरण के साथ नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है जिस पर 896.26 लाख रुपए की लागत आएगी। नागरिकों ने बाईपास निर्माण कार्य आरंभ होने पर विधायक को सम्मानित किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बीके राय, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सुनील शर्मा, शीलू पटेल पड़री, गौरी चबोर, नरेश वर्मा, श्यामबिहारी तीते, डीके सोनी, सोनू पटेल, मनीष नगरिया, अखिलेश निरंजन, राघवेंद्र, हरीमोहन, अनिल अग्रवाल, अरविंद निरंजन, लालजी चांदनी, राकेश धनौरा, रामलला पटेल, अवधेश धनौरा, ऋतिक खरे आदि मौजूद रहे।