ग्राम रवा में जन चौपाल का किया गया आयोजन, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

कोंच (पीडी रिछारिया) नदीगांव विकास खंड के गांव रवा में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके यथा संभव निराकरण का भरोसा दिया।
एसडीएम रामकुमार की अध्यक्षता में रवा के डीपीएन पब्लिक स्कूल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जन चौपाल का आयोजन किया गया। यद्यपि आयोजन की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को करनी थी लेकिन जरूरी शासकीय कार्य की बजह से वह नहीं आ सकीं जिसके चलते एसडीएम रामकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो, बिना किसी संकोच के उन्हें बताएं ताकि उसका निदान कराया जा सके। इस चौपाल में बिजली, रास्तों, चकरोड, पेंशन, आवास, नाली, शौचालय आदि से जुड़ी दो दर्जन समस्याएं आईं जिन्हें दूर करने का भरोसा एसडीएम ने दिया। बाल विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकलांग कल्याण विभाग आदि ने अपने स्टॉल लगा कर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान भाजपा नेता आरपी निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन आदि मौजूद रहे।