बिना मास्क लेनदेन न करें, बैंक अधिकारी और ग्राहक पालन करें : सीओ

कोंच (पीडी रिछारिया)। सीओ शाहिदा नसरीन ने सोमवार को नगर में संचालित कमोवेश सभी बैंक शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी और बैंक अधिकारियों कर्मचारियों से बात कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राहक और बैंकर्स दोनों ही बिना मास्क लेनदेन न करें।
सीओ ने स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आर्यावर्त बैंक, एचडीएफसी, पीएनबी बैंक, इलाहाबाद बैंक शाखाओं में चेकिंग की। सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधकों से कहा कि सीसीटीवी कैमरे हर समय दुरुस्त और चालू हालत में रखें, अगर कोई कैमरा खराब है तो अविलंब दुरुस्त कराएं। उन्होंने कैश काउंटर व स्ट्रांग रूम, लॉकर आदि की सुरक्षा व्यवस्था जांचते हुए ग्राहकों से भी बात की व शाखा गेट पर गार्ड की उपस्थिति देखी। सीओ ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बगैर मास्क के किसी भी ग्राहक को प्रवेश न करने दें और स्टाफ के सदस्य भी मास्क लगाकर रखें। बैंक शाखा के अंदर बगैर कार्य से अगर कोई व्यक्ति मौजूद मिलता है तो उससे पूछताछ अवश्य करें और संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध सामान दिखने पर पुलिस को तत्काल ही सूचित करें। उन्होंने बैंक शाखा आने वाले ग्राहकों से अपने अपने दुपहिया वाहन बाहर लॉक कर ही खड़े कराने हेतु शाखा प्रबंधकों से कहा।