जिला अधिकारी ने ईवीएम व वीवी पैट से संबंधित एलईडी वैनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उरई (जालौन) आज दिन गुरुवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत ईवीएम व वीवी पैट से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु दो एलईडी वेन कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। ईवीएम के प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, आरओ मुख्यालय, तहसील मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की गई। जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एलईडी वेन द्वारा ईवीएम वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां तेजी से चल रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण भी चल रहा है। दो एलईडी बेन रवाना की गई है उक्त एलईडी वेन समस्त विकासखंड व तहसीलों में मतदाताओं को ईवीएम व वीवी पैट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी एक फिल्म के माध्यम से जागरूक भी किया जाएगा मतदाताओं को कैसे वोट डालना है ईवीएम का कैसे प्रयोग करना है इसके लिए प्रत्येक बेन पर ईवीएम वीवी पैट मशीन रखी जाएंगी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव के दौरान मतदाता ईवीएम मशीन में वोट डालेंगे जिसमें वीवी पेट से जिस प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा उसकी पर्ची दिखेगी ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या या शंका न रहे इस हेतु एलईडी वेन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।