कांशीराम कॉलोनी के पास कचड़े में पैकटों में मिला मांस

कालपी। कांशीराम कालौनी के पास पड़े कचड़े में मंगलवार सुबह पैकेटो में मांस मिला है जिसके प्रतिबन्धित होने की आशंका है। मौके पर पहुँची पुलिस ने नमूना कब्जे में लेकर बरामद पैकेटों को दफन कर दिये।
मंगलवार सुबह कांशीराम कालौनी के पास धमना गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे कूड़े के ढेर के पास दुर्गन्ध उठने की सूचना क्षेत्र के जागरूक लोगों ने पुलिस को दी थी। सूचना को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँचें कोतवाली प्रभारी को वहां पर कुछ पैकेट मिले थे जिसमें मांस भरा हुआ था। पुलिस ने उसके प्रतिबन्धित होने की आशंका में नमूना कब्जे में ले लिया है तथा पैकटों को जमीन में पालिका की जेसीबी के माध्यम से आरआई राम भवन द्वारा दफन कर दिया है। वही माँस मिलने की सूचना पर मौके पर हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर पहुँच गये और बरामद माँस को प्रतिबंधित होने की आशंका व्यक्त कर मामले में कठोर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के अनुसार पैकटों में मिले मांस का नमूना जाँच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा। वही पुलिस उपाधीक्षक डॉ० देवेन्द्र पचौरी के अनुसार अगर बरामद माँस जांच में प्रतिबंधित श्रेणी का पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी फिर भी कोतवाली पुलिस को मांस के पैकेट फेंके जाने की जाँच के निर्देश दिये गये हैं।