संविधान दिवस पर संविधान शक्ति युग एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का होगा आयोजन

उरई (जालौन) भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व साथी संस्था व संगठनों के साथ मिलकर संविधान शक्ति युग (दीप प्रज्ज्वलन) व संविधान की प्रस्तावना का पाठ कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
एक और कल जहाँ बुंदेलखंड के अलग अलग जिलों के 415 से अधिक गाँव में संविधान शक्ति युग का कार्यक्रम होगा वही जिला मुख्यालय उरई में डॉ अम्बेडकर चौराहा ओर शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलन व संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा व जालौन जिले के लागभग 311 गाँव/स्थानों पर संविधान शक्ति युग का कार्यक्रम होगा। इसके लिए दलित फाउंडेशन व बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के कार्यकर्ता/वालंटियर्स गाँव गाँव तैयारी की है ब्लॉक बार विमल, संजय वाल्मीकि, राजकुमार, राजेस्वरी, रीता, रामकुमार, धर्मपाल, अजीत, रामसिंह, राजेश गौतम, रिहाना मंसूरी, कृष्णकुमार को जिम्मेदारी दी गयी है। बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा की आज दलित व बंचित समुदाय व गरीब लोगों को जो अधिकार व सम्मान मिला है वो संविधान की बदौलत ही मिला है, सच मायने में देखा जाए तो आज अब संविधान की शक्ति का युग चल रहा है, इसलिए हम सब संविधान शक्ति युग की शुरू कर रहे है, जिसको लेकर यह कार्यक्रम किये जा रहे है, ताकि लोग संविधान व संविधान से प्राप्त समता, स्वतंत्रता, बंधुता व न्याय की अवधारणा समझ सके। संविधान शक्ति युग का कार्य्रकम विभिन्न सामाजिक संगठन अपने अपने राज्यों में कर रहे है, संविधान दिवस के दिन भारत के 16 राज्यों के 12524 गांवों में संविधान शक्ति युग कार्यक्रम हो रहा है, जिसका डॉक्यूमेंटेशन नवसर्जन ट्रस्ट, दलित फाउंडेशन व दलित शक्ति केंद्र की ओर से किया जा रहा है। बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच का आप सभी जन मानस से अपील है कि इस संविधान शक्ति युग कार्यक्रम का हिस्सा बने व संविधान दिवस के दिन अपने अपने घरों में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं सहित पूरे परिवार के साथ मिलकर दीप जलाएं व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़े।