प्रदेश में हो रही बेमौसम बरसात से किसानों को हुआ भारी नुकसान

उरई (जालौन) प्रदेश में हो रही बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वही कुछ जगह धान और बाजरे की फसल जमींदोज होने से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। बाजरे में आए हुए फूल और दाना में कंडवा रूपी रोग लगने की पूरी संभावना है।
बताते चलें कि इस समय किसानों के खेतों में बाजरे की फसल तथा धान की फसल तैयार खड़ी हुई थी। जो तेज हवाओं और बारिश के कारण जमींदोज हो गई। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ और वही तिलहन की बुवाई हुई फसल भी बर्बाद हो गई। जिससे अब दोबारा किसानों को तिलहन की फसल बोने के लिए और अधिक खर्च बहन करना पड़ेगा। जबकि फसल बोने में हो रही देरी से भी किसानों में तरह-तरह की आशंकाएं छाई हुई है। गौरतलब है कि जहां सरसों की बुवाई हो चुकी लेकिन बारिश की वजह से दोबारा फसल को बोलने में खाद और जुताई का अतिरिक्त भार आने से किसानों की कमर टूट गई है तथा फसल की बुवाई में देरी हो जाने से भी लोगों में फसल के प्रति तरह तरह की आशंकाएं है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी 2 दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।