ग्राम गिरथान मेंं दिव्यांग किशोर की तालाब में डूबकर मौत

एट। मंगलवार की सुबह एक दिव्यांग किशोर तालाब किनारे भैैंसों को पानी पिलाने के बाद कपड़े एवं चप्पल डंडा रखकर लापता हो गया। जब उसका साथी तालाब किनारे पहुंचा तो युवक को न पाकर चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए लेकिन तब तक युवक की तालाब मेंं डूबने की खबर परिजनों को लग गई जिससे घर में हडक़ंप मच गया एवं सूचना पर पुलिस पहुंच गई जहां गोताखोरोंं की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव तालाब से बरामद किया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम गिरथान गांव के बाहर बने तालाब किनारे खेतों में आदित्य यादव (16 वर्ष) पुत्र रामनरेश यादव सुबह के समय अपनी भैंसों को चराने के लिए गया था। कुछ देर बाद भैंसों को तालाब किनारे पानी पिलाकर भैंसों को पुन: खेतों की तरफ करके अपने कपड़े चप्पल और डंडा रखकर लापता हो गया। कुछ देर बाद उसका दोस्त भी तालाब पर पहुंचा और देखा कि आदित्य के कपड़े चप्पल वगैरह रखे दिखे लेकिन वह कहीं नहीं दिखाई दिया। खोजबीन करने के उपरांत भी जब वह कहीं नजर नहीं आया तो वह चीखने चिल्लाने लगा तभी आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक की खोजबीन करने लगे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं आदित्य के डूबने की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। दूसरी ओर सूचना पर पहुंचे एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि आदित्य एक पैर से दिव्यांग था और रोजाना अपनी भैंसों को लेकर खेतों पर चराने के लिए जाता था।