कालपी के नागा गद्दी लक्ष्मी नारायण मन्दिर में ब्राह्मण भोज का किया गया आयोजन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर की प्रमुख नागा गद्दी लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा स्थान कालपी में पितृ पक्ष में पितरों को तृप्त करने तथा उनकी क्षुदा को शांत करने के लिए ब्राह्मणों को भोजन दान दक्षिणा कराने की परम्परा है उसी क्रम में भोज का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सोमवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 राम करन दास जी महाराज के सानिध्य में कानपुर देहात के सचेंडी निवासी बाजपेई परिवार के सुशील बाजपेई, मनोज बाजपेई, विजय बाजपेई, सुनील बाजपेई, संतोष बाजपेई ने ब्राह्मण भंडारे का आयोजन किया तथा दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय के वेद पाठी ब्राह्मण वटुकों तथा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बृजगोपाल द्विवेदी ने भोजन मंत्रोचारण कर भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद राजीव पाण्डेय पूर्व प्रधान मल्थुआ, श्याम सुंदर शर्मा प्रधान दमरास, प्रधान रायपुर, सर्वेश महाराज चुर्खी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी के अध्यक्ष पंडित राजू पाठक, हरिशचन्द्र दीक्षित, बालेन्द्र तिवारी, शरद शुक्ला सहित सैकड़ों विप्र जनों ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया और बाजपेई परिवार को आशीर्वाद दिया।