उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

कोंच माधौगढ़ विधानसभा से ई० शीतल कुशवाहा को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया, हुई घोषणा

माधौगढ़/जालौनकस्बा माधौगढ़ स्थित महक पैलेस लक्ष्मनपुरा रोड पर बसपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप लालाराम अहिरवार मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी एवं चित्रकूट मंडल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. बृजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी एवं चित्रकूट मण्डल, रविकांत मौर्य मुख्य सेक्टर प्रभारी, नरेश बाबू राठौर मुख्य सेक्टर प्रभारी, बृजमोहन कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल, मनीष आनंद मुख्य सेक्टर प्रभारी भी मौजूद रहे। इससे पहले बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार एवं बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी तथा विशिष्ट अतिथियों के काफिले का जालौन, छिरिया सलेमपुर, बंगरा और माधौगढ़ में बसपा कार्यकर्ताओं जोरदारी के साथ स्वागत कर बहिन मायावती जिंदाबाद के नारे लगाये। 

बैठक को सम्बोधित करते लालाराम अहिरवार ने कहा कि नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर करना होगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस के बसपा तीसरे नम्बर की पार्टी बन कर उभरी है। इसलिए युवा साथियों को बताना होगा कि बसपा का उद्देश्य क्यां है बसपा की नीति और रीति के बारे बताना होगा तथा 2022 के चुनाव में सफलता हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि चार बार की बसपा सरकार में जो काम किया है उसके बारे में बताना होगा जिसने बड़े बड़े बाहुबली और माफियाओं को खत्म करने काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बाहुबली और माफिया पनप रहे है कानून का राज समाप्त हो गया है प्रदेश कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभर कर आयेगी और प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में सरकार बनेगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा के साथ करे साथ बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने का काम करें। अपने संबोधन में कहा कि माननीय पार्टिया मुखिया बहन मायावती के आदेशानुसार कोंच माधौगढ़ विधानसभा के लिए बहन शीतल कुशवाहा को प्रबल उम्मीदवार के रूप में उतारा है उक्त घोषणा के बाद बहन मायावती जिंदाबाद के नारे लगे।

तदुपरांत इंजीनियर शीतल कुशवाहा ने सब का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन ने जिस प्रकार अपना भरोसा हम पर जताया उसी प्रकार मैं भी उनके द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने जिम्मेदारियों के प्रति कार्य का निर्वाहन करूंगी और अगर विधानसभा क्षेत्र वासियों ने अपना भरोसा हुआ बहुमत हमें जिताया तो सर्वप्रथम भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही कर साफ स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेंगे साथ ही बीहड़ क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा हेतु एवं महिलाओं को सुरक्षा व रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा जिस प्रकार आज आप सभी का प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है ऐसा ही प्यार आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें दे। इसके पश्चात इंजीनियर शीतल कुशवाहा ने लालाराम अहिरवार को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मीडिया प्रभारी संजय राय, मनीष आनंद, बृजमोहन कुशवाहा, संजय राय, अतरसिंह पाल, महेन्द्र सिंह दोहरे, संजय भदौरिया, रामसिया दोहरे, शीतल कुशवाहा, गिरजाशंकर दोहरे, शयामसुन्दर कुशवाहा, मानवेंद्र निरंजन, जावेद अख्तर, नारायण हरि अवस्थी, रविन्द्र सिंह राजावत, मनोज दिवाकर जिला सह संयोजक खांगर सभा, मलखान पाल, बृजेश प्रजापति, सुदामा सिंह चौहान, विकल प्रजापति, रामओतार बौद्ध, विनय गौतम, राकेश उपाध्याय, जयप्रकाश कुशवाहा दाऊ, सत्यभान दोहरे लुहारी, आनंद परिहार, डा. श्रीराम दिवाकर, नितेश नारायण कुशवाहा, सौरभ चौधरी, कृपाशंकर बोस, जितेंद्र दयालु, मिथलेश बरसार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, शिवशंकर कुशवाहा बसपा नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापति, राजेश जाटव, डा. देवेन्द्र अहिरवार, सेक्टर प्रभारी रफीउद्दीन पन्नू, माता प्रसाद प्रजापति आदि हजारो बसपाई मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button