उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

ग्राम छानी में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव

छानी/जालौनग्राम छानी में कई वर्षों से लगातार गणेश भगवान की मूर्ति विराजित की जाती है जिसको संपूर्ण गांव पूरे श्रद्धा भाव के साथ एकत्रित होकर पूजते हैं और सुबह शाम की आरती में सारे नगर के नर नारी वृद्ध बच्चे सभी बढ़-चढ़कर के भगवान की आरती में एकत्रित होते हैं।

गणेश पूजन में एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन भी उपस्थित हुए और भगवान की आरती की तथा पचीपुरा छानी लिंक रोड पर एक यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की घोषणा की। अगले दिन की प्रातः कालीन आरती में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन भी पधारे। उन्होंने भी मंगला आरती की और अपने उद्बोधन में उन्होंने पचीपुरा से छानी रोड को ठीक कराने की बात कही और छानी ग्राम से तारपुरा तक लगभग 3 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्य बरसात खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे एवं उन्होंने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ के बीच लोगों से हाथ उठाकर भी अपनी बात कहने को कहा कि जिस व्यक्ति के पास पक्का मकान न हो शौचालय न हो दरवाजे पर सीसी या इंटरलॉकिंग न हो वह तत्काल बताएं।

अगले दिन की संध्या आरती में जिला पंचायत सदस्य आनंद बाबू जी बोहरा पधारे उन्होंने भी आरती कर भगवान का आशीर्वाद लिया अपने उद्बोधन में आनंद बाबू ने छानी में देवी मंदिर पर सोलर लाइट लगाने की एवं एक इंटरलॉकिंग की घोषणा की तथा तालाब का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव जिला कार्यसमिति को भी भेज दिया है। उन्होंने ग्राम प्रधान कमलेश खटीक से कहा यदि ग्राम सभा की 1 एकड़ जमीन हो तो उस पर एक मिनी स्टेडियम का भी निर्माण करा देंगे। तमाम घोषणाओं को सुनकर ग्राम वासियों ने सभी नेताओं का बड़ी जोश खरोशी के साथ भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण किया।

इसी क्रम में अगले शाम की आरती भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री विकास पटेल धनोरा भगवान गणेश की आरती करने पधारे। आरती करने के बाद उन्होंने भी पूरा सहयोग करने की बात कही एवं 51 सौ रुपए भगवान के चरणों में बैठकर प्रसाद वितरण की व्यवस्था कराई। भगवान गणेश की पूजा में मुख्य पुजारी की भूमिका में सुरेंद्र पाल पप्पू उप पुजारी के भूमिका में संतोष सोनी रहे।

कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने वालों में राजीव पाठक, दिनेश चाचू, राजेश पाठक, छोटू पटेल, सत्यम सोनी, निक्की राजा पटेल, सुंदर परिहार, आशीष पटेल, सुरेश लल्ला, देवेश पटेल, वेदांग पटेल, अनुज नेताजी, धर्मेंद्र परिहार, राम कुशवाहा, भजन पटेल, राजीव कुमार, चेतू कल्लू मुखिया, इंद्रपाल सिंह, बबलू, सत्यम पटेल, नीरज प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति, विनय मुखिया, राहुल ठेकेदार, गौरव पटेल, रवि वर्मा, संतराम वर्मा, मंगल कारीगर आदि दर्जनों युवा पूरे कार्यक्रम को अंजाम देने में तन और मनुष्य दिन रात भगवान गणेश की व्यवस्था में लगे रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राम शंकर छानी ने किया।

अंतिम दिन की शोभायात्रा में भगवान शंकर की भूमिका में निक्की पटेल का पुत्र एवं पार्वती की भूमिका में सौम्या पटेल रहीं वहीं भगवान राम की भूमिका में देव पटेल भदरवारा सीता की भूमिका में नानू पटेल छानी रहे। बच्चों की सुंदर झांकी देख कर गांव वाले मंत्रमुग्ध हो गए बच्चों द्वारा शंकर पार्वती राम सीता की मनोहर झांकी देख कर एसएमआई संजय सिंह ने 11 सो रुपए का पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। पूरी नगर फेरी में गांव के सभी नर नारी बच्चे बच्चियां वृद्ध सभी ने भगवान की विदाई में हिस्सा लिया।

इस संपूर्ण कार्य को विधिवत अनुशासनात्मक तरीके से संपूर्ण कराने में संरक्षक की भूमिका पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह गजराज नन्ना श्रीपाल निरंजन कौशल किशोर निरंजन वीर सिंह निरंजन गंगाचरण कक्का राम रूप परिहार प्रदुम्न कुमार निरंजन मंगल सिंह निरंजन राकेश पाठक बलराम सोनी आदि ने निभाई ऐसा अनूठा कार्यक्रम पूरे कोच तहसील में इकलौता ग्राम छानी में हुआ जहां दूर-दूर से लोग आरती होने के तरीका एवं श्रृंगार को देखने आए ग्राम चमक सेना से प्रधान देवेंद्र निरंजन अपनी पूरी टीम के साथ कई बार उपस्थित रहे ग्राम पचीपुरा से नंद किशोर प्रधान भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे ग्राम रवा के ग्रामीण के बस्ती के आदि जगहों के लोग यह आकर भगवान के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने की पूरी पूरी कोशिश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button