सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। भारत विकास परिषद् शाखा उरई द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम के साथ सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज राजेंद्र नगर उरई में मनाया गया। सर्वप्रथम मां भारती, ॐ एवं सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
श्री रीतेश तरसोलिया जी ने भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय कराते हुए बताया कि भारत विकास परिषद समाज में लोगों की मदद करने के साथ-साथ संस्कारों को करने का कार्य करता है एवं भूपेंद्र कंथारिया जी ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के विषय में बताया कि इस प्रकल्प के द्वारा भारत विकास परिषद समाज द्वारा पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ने को रोकते हुए गुरु के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना का विकास करना है। परियोजना प्रभारी राजेश चन्द्र गुप्ता जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। परिषद् के द्वारा शिक्षक श्री अशोक कुमार सिंह एवम श्री राज कुमार खरे जी को शाल, प्रशस्ति पत्र, राम चरित मानस, पेन, पट्टिका से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में छात्र यज्ञेश जी पाल एवम छात्रा सौम्या श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति पत्र, उपहार, पट्टिका से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सभी शिक्षकों का भी सम्मान पट्टिकाओं एवं लेखनी देकर किया गया। परिषद के अध्यक्ष लखन लाल चंदैया के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को बड़ों का सम्मान, भारतीय संस्कृति, रीति रिवाज, नैतिक मूल्यों, सामाजिक अधिकारों का पालन करने एवम नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परशुराम जी ने परिषद् परिवार का आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम रीतेश तरसौलियां, भूपेंद्र कंथारिया राम नरेश गुप्ता उपस्थित रहे।