प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हुई गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्यवाही : घनश्याम अनुरागी

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास अवटिंत करने के मामले में जांच 15 दिवस में जिलाधिकारी जालौन को सौपी जायेगी। जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने प्रेस से मुखातिब होते हुये बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद पूरे जनपद से लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डूडा विभाग द्वारा लोगों से पैसा वसूला जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जनपद के जिलाध्यक्ष व तीनों विधायकों से वार्ता के बाद उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई थी। जिस पर मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी ने संज्ञान लेते हुये। जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निंरजन ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह व सम्बोधित तहसील क्षेत्र के तहसीलदार व दो क्षेत्रीय लेखपाल की एक जांच कमेटी 13 अगस्त को गठित की गई हैं तथा 15 दिन रेडमली पूरी जांच आख्या के निर्देश दिये गये है तथा अपर जिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह, जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास को सूचित किया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हुई गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नही होगी तथा दोषी लोगों को दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कई वर्षों से खेल चल रहा था। लेकिन अब नही चलेगा। उन्होंने कहा कि जहां जहां पैसा आवास के नाम पर लिया गया है उन्हे अवगत कराये। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ० अरूण मैहरोत्रा, प्रलुब्य निरंजन, अमित पाण्डेय, राकेश पुरवार, सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
बॉक्स —
डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास वन विभाग की जमीन में कैसे स्वीकृति हुये इसको लेकर मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी ने गत दिनों कालपी में हुई बाढ़ समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निंरजन को मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे तथा जिलाधिकारी ने की पूरी जांच पड़ताल का आश्वासन भी दिया गया था। अगर निष्पक्षता से जांच हो जायेगी तो कई लोग इसकी लपेट में आ सकते है।