उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को सौंपी चाबी

उरई। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप सिंह वर्मा जी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज उरई के आडोटोरियम हाॅल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पात्र 10 लाभार्थियों को चाबी वितरित की।

उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत पात्र 5 लाभार्थी को स्वीकृत पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पात्र 4 लाभार्थियों को स्वीकृत-पत्र प्रदान किये। मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत पात्र 10 कृषकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने कोरोना काल खण्ड में चिकित्सा सेवाओं से श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित करने वाले 22 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये।

मा0 मंत्री जी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020-21 में चयनित/प्रशिक्षण प्राप्त 5 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गयी। मा0 मंत्री जी द्वारा सामुदायिक निधि से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तीन करोड़ उन्तालीस लाख पच्चतर हजार रूपये की धनराशि की चैक प्रदान की। मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद के पांच तहसीलों में से प्रत्येक तहसील की पांच-पांच लेखपालों को पुरस्कृत किया। मा0 मंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 पुलिस कर्मी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम अनुरागी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बना, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं राजनैतिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button