उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एडीएम व सीओ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक आर के सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में निम्न विभागों से सम्बन्धित 62 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ।

अपर जिलाधिकारी पूनम निगम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कुसमरा निवासी कमल सिंह ने प्रार्थनापत्र देकर मौजा कुसमरा की नाली 144 नम्बर को अपने खेत मे मिलाये जाने की अनुमति मांगी है। वही नगर के मुहल्ला मनीगंज निवासी कामिनी ने प्रार्थनापत्र देकर मकान में जबरन किये गये कब्जे को हटाये जाने की मांग की है।

ग्राम गुलौली निवासी जमील खां ने बताया गांव अबैध रुप से बेची गयी भूमि मे स्टाम्प चोरी की गयी है जांच कराये जाने की मांग की है। ग्राम पिपरौधा निवासी कान्ती ने प्रधानमंत्री आवास सूची मे नाम होने के बाद भी धन नही मिला है दिलाये जाने की मांग की है ग्राम चतेला निवासी सियाराम ने गाटा संख्या 1110 रकवा 1505 के 1/2 पर दवंगों ने कब्जा कर लिया है खाली कराये जाने सहित निम्न विभागों से सम्बन्धित 62 शिकायती प्रार्थनापत्र आये।

अपर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस मे मौजूद विभागीय अधिकारियों से प्रार्थना पत्रों को समय सीमा में निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है तथा विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर सुधार के निर्देश दिये। समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह, कालपी क्राइम इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा, सिरसा थाना के उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button