मनरेगा अंतर्गत महिला मेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कोंच। विकास खंड कार्यालय कोंच के सभागार में महिला मेटों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें महिला मेटों को मनरेगा में कार्य कराने संबंधी समस्त बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस दौरान मजदूरों की कार्य करने हेतु डिमांड, जाब कार्ड बनाना, मस्टर रोल भरना आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यालय में एडीओ आईएसबी विपिन गुप्ता, एडीओपी नरेश चंद्र द्विवेदी, राजीव रेजा, हरीशंकर दौनेरिया, योगेश सोनी, हरिश्चंद्र, कंप्यूटर आपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, बीएमएम प्रवीण जैन, कामिनी द्विवेदी, राकेश कुमार सहित कल्पना अंडा, रूबी चमरसेना, मंजू पटेल भदारी, वर्षा भदेवरा, सायरा हिंगुटा सहित पैंतीस महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा से संबंधित समस्त प्रपत्र एवं सहित पूरी मनरेगा किट वितरित की गई।