कोंच ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत तक हुआ टीकाकरण

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर से परेशान राज्य सरकार अब भविष्य में संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में है जिसके लिए उसका पूरा जोर टीकाकरण पर है, लेकिन लोगों में फैली भ्रांतियां कहीं न कहीं इस अभियान में रोड़े अटका रहीं हैं। हालांकि स्थानीय अधिकारी शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार लोगों को समझा रहे हैं जिसका थोड़ा बहुत असर दिखाई भी देने लगा है। जैसा कि जानकारी मिली है।
कोंच तहसील के ग्रामीण अंचलों में अब तक 45 प्लस का लगभग 40 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। पिंडारी पीएचसी प्रभारी डॉ. कमलेश राजपूत ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बसोब, नरी जैसे एवरेज जनसंख्या बाले गांवों में तो कहीं कहीं 90 प्रतिशत तक टीकाकरण हो चुका है और जो व्यक्ति पहले टीका लगवा चुके हैं, वे अब दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनसंख्या की दृष्टि से बड़े गांव में शुमार पिरौना, पहाड़गांव आदि में अभी भी लोग पूरी तरह जागरूक नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते ऐसे गांवों में टीकाकरण अभियान कमजोर नजर आ रहा है। पहले गांव के अंदर स्वास्थ्य टीम पहुंचने पर लोग घरों के अंदर भाग जाते थे लेकिन अब स्थिति बदली है और पहले टीका लगवा चुके लोगों को पूर्ण स्वस्थ देखकर अन्य लोग भी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं।