पूर्व जेल अधीक्षक सहित दो जेल वार्डेनों को राज्य सरकार द्वारा किया गया सम्मानित

उरई। जिले में अनुशासन बनाए रखने में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले एवं प्रशासनिक कार्यों को भी कुशलता पूर्वक करने वाले जेल वार्डेन को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। वहीं पूर्व जेल अधीक्षक को भी बंदियों के सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों को लेकर मैडल से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर जेल कर्मियों में खुशी का माहौल है।
जेल में अनुशासन बनाए रखने में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले जेल वार्डेन दिलीप कुमार को राज्य सरकार द्वारा गोल्ड मैडल दिया गया। वहीं जेल वार्डेन संजय कुमार को भी बेहतरीन तरीके से जिम्मेदारियों के निवर्हन को लेकर सिल्वर मैडल से पुरस्कृत किया गया। वहीं पूर्व जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला कारागार में बंदियों के सुधार की दिशा में किए गए कार्यों व जेल में लाइब्रेरी स्थापित करने व वार्षिक ओलंपियाड खेल कराने के लिए सिल्वर मैडल दिया गया है।
पूर्व जेल अधीक्षक सहित जेल वार्डन को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने को लेकर जेल कर्मियों में खुशी का माहौल है। वहीं जेलर सुनील चौहान व डिप्टी जेल पुष्पेंद्र ने गोल्डव सिल्वर मैडल से नवाजे गए जेल वार्डेनों को बधाइयां दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।