बूथ पर जाकर चुनावी फाईलों का निरीक्षण कर वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र तैयार करायेंगे पर्यवेक्षक : नवाब सिंह यादव

उरई। आज माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा स्थित स्व0 रामदत्त द्विवेद्वी डिग्री कालेज में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सेक्टर और नव नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा माधौगढ़ के अंतर्गत नगर व ब्लाक रामपुरा और माधौगढ़ स्तर पर बनाये गये नवनियुक्त पर्यवेक्षकों को चुनावी फाइल सौंपी गई।
सेक्टर और नवनियुक्त पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने निश्चित सेक्टरों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर सेक्टर प्रभारी की मदद से बूथ प्रभारियों से मिलकर चुनावी फाईलों का अवलोकन करें और वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र तैयार कर 20 अगस्त तक विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दे और विधानसभा अध्यक्ष 25 अगस्त तक जिला कार्यालय में जमा करें ताकि समय से प्रदेश कार्यालय पहुंचाया जा सके। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, वरिष्ठ सपा नेता छोटे सिंह यादव मुखिया, ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, पवन जरा, अमर सिंह राजावत, अशोक राठौर, दीपराज गुर्जर, किरन चौधरी, नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर,भारत सिंह पटेल, परमात्मा शरण फौजी, सुरेंद्र सिंह सेंगर, हदरुख, देवेन्द्र यादव कोंच सहित सेक्टर और पर्यवेक्षकों में राजकुमार प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष माधौगढ़, अरविंद दोहरे ब्लाक अध्यक्ष रामपुरा, देवेन्द्र यादव,राजा भईया गौतम, राजकुमार त्रिपाठी,सौरभ सिंह सेंगर, रामकुमार प्रजापति, रूदपाल यादव, हरगोविंद राठौर, चंदगीराम रजक, ताहर सिंह, रामौतार सेंगर, दीपक कुशवाहा, वीरेंद्र राठौर, छेदीलाल, शंकर दयाल कुशवाहा, सरदार सिंह, रामशंकर निषाद, जंगबहादुर, धर्मेंद्र बीडीसी, सुधीर पाल, विक्रम सिंह यादव, कुलदीप प्रजापति, कमल, अजीजुल, हसन, तेजसिंह पाल धूता, गजेन्द्र सिंह पाल, छन्नू लाल, बीडीसी, महेंद्र बरार, रिकू कुशवाहा, जय सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज यादव, पप्पू कुशवाहा, रघुराज कठैरिया, अनूप वर्मा, शानमुहम्मद, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।