आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए : जिलाधिकारी

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में रक्षाबंधन एवं मोहर्रम के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त धर्मों के धर्मगुरु के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा कि आगामी त्योहारों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत हर्षोल्लास, आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाएं। जिलाधिकारी ने नगर पालिका, जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक जनपद में सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सफाई कराने के उपरान्त चूना डाला जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार मनाये दूसरों की भावनाओं को भी ध्यान में रखे, आप सभी संभ्रांत जन है आप सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं कुछ गलत होता है, अशांति फैलने की आशंका है तो उसे हर हाल में रोके और प्रशासन को सूचित करें तथा साथ ही सोशल मीडिया पर अशान्ति फैलाने वाले या कोई घटना प्रकाश में आती है तो अबिलम्ब जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें ताकि उसे रोकने हेतु ससमय प्रभावी कदम उठाये जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जनपद में 183 ताजिया रखे जाते है किसी भी स्थान पर नियम विरूद्ध नये ताजिये न रखे जाये ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से परंपरागत तरीके से मनाये, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी कर दिये गये है ताकि किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग न हो। प्रतीकात्मक रूप से त्यौहार मनाये, जुलूस निकालने पर रोक हेतु सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुये पूर्ण आस्था के साथ त्यौहारों को मनाएं। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक, संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।