ग्राम मदारपुर व्यास क्षेत्र में हाथ कागज उद्यमियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को कराया भोजन

कालपी (योगेश द्विवेदी)। नगर के हाथ कागज उद्यमियों ने यमुना नदी में आयी बाढ़ से सर्वाधिक पीड़ित ग्राम मदारपुर व्यास क्षेत्र में पहुँच कर ताजा गर्म भोजन बनवा कर पूरे गांव के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजर्गो तक को जिसमे महिलाएं भी शामिल है। सभी को बुला कर ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद के घर पर भोजन कराकर ग्रामीणों को यह एहसास दिलाने की कोशिश की कागज उद्यमी आपकी परेशानियों (कष्ट) में आप के साथ खड़े है।
नगर के हाथ कागज उद्यमियों द्वारा शुक्रवार को मदारपुर व्यास क्षेत्र मे बाढ पीड़ितों को कराये जा रहे। भोजन के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने उपस्थित लोगो से कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना बहुत ही पुनीत का कार्य है, हाथ कागज उद्यमियों की इस नई पहल की सराहना करता हूं। बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराने में सक्रिय रूप से योगदान करने वाले उद्यमियों में हाथ कागज निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी, दीपू शुक्ला, विनीत गुप्ता, विवेक पुरवार के साथ साथ कन्हैया दुबे, राहुल वर्मा के अलावा कालपी के श्रम विभाग के निरीक्षक शर्मा जी ने भी बच्चों को बिस्किट देने तथा भोजन परोसने में पूरा सहयोग किया है। वही गांव सभा कीरतपुर के नव निर्वाचित प्रधान पवनदीप निषाद ने इस पुनीत कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करते हुए ग्राम सभा कीरतपुर की ओर से कालपी से आये हाथ कागज उद्यमियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।