ग्राम सिकरी रहमानपुर में एक युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत

कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकासखंड के ग्राम सिकरी रहमानपुर में 20 वर्षीय युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है तथा एनडीआरएफ व लोकल गोताखोर लगे है लेकिन शव बरामद नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकासखंड के ग्राम सिकरी रहमानपुर में बुधवार की सुबह 20 वर्षीय मानवेंद्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र रामहेत सिंह अपने छोटे भाई के साथ सुबह साढ़े 8 बजे नून नदी नहाने गया था। यमुना में आई बाढ़ के चलते जलस्तर बढा था। इसी दौरान मानवेंद्र नहाते नहाते गहरी धार में चला गया तथा डूबने की घटना गांव के राम प्रकाश ने देखा। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व चुर्खी थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई तथा एनडीआरएफ व लोकल गोताखोर शव की तलाश में जुटे है तथा मौके पर विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह प्रधान रविन्द्र सिंह सभासद सुरजीत सिंह, राजेन्द्र साहू, मयंक श्रीवास आदि मौके पर पहुंच गये। लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका।
बॉक्स —
कालपी की यमुना नदी में बाढ़ देखने आये चार दिन पूर्व नांव पलटने से चार लोगों की डूबने से मौत हो जाने के बाद एनडीआरएफ व लोकल गोताखोर 96 घन्टे बाद भी नदी में डूबे चौथे युवक की तलाश नही कर पायी है। हालांकि बुधवार की दोपहर एक पर्स व रुपये तथा मोबाईल बरामद हुआ है तथा मिट्टी टीला के नीचे दबी होने की आशंका के बीच मिट्टी हटाने का काम तेजी से चल रहा है।