उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
रोटरी क्लब और प्रभु आइए सेवा ट्रस्ट उरई ने कालपी तहसीलदार को राहत सामग्री के 250 पैकेट सौंपे

कालपी। रोटरी क्लब और प्रभु आइए सेवा ट्रस्ट उरई द्वारा सूखी राहत सामग्री के 250 पैकेट तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता के सुपुर्द करते हुयें बाढ़ पीड़ितों के वितरण हेतु दिए गये। जिन्हें तहसीलदार बलराम गुप्ता द्वारा विभिन्न ग्रामों के लेखपालों को बुलाकर वितरण हेतु प्राप्त कराया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रभु आइए सेवा ट्रस्ट के रोहित विनायक, हरिशंकर साहू, विजय शर्मा, रोहित पालीवाल, दीपक गुप्ता, प्रखर सेठ, अभय, अमन व रोटरी क्लब के डॉ० अनिल श्रीवास्तव, योगेश चतुर्वेदी, डॉ0 वीरेंद्र महेश्वरी, सुनील सिंह चौहान, आरएस चंदेल, विजय यादव आदि द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु सूखा पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिसमें लइया,चना तथा बिस्कुट व नमकीन तथा टोस्ट के पैकेट हैं। तहसीलदार कालपी द्वारा उन पैकटों को ग्राम दहेलखंड, देवकली, हीरापुर, तरी बुल्दा आदि के लेखपालों को बुलाकर वितरण हेतु प्राप्त कराया गया है तहसील कार्यालय द्वारा समस्त सहयोगियों को आभार प्रकट किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रभु आइए सेवा ट्रस्ट के रोहित विनायक, हरिशंकर साहू, विजय शर्मा, रोहित पालीवाल, दीपक गुप्ता, प्रखर सेठ, अभय, अमन व रोटरी क्लब के डॉ० अनिल श्रीवास्तव, योगेश चतुर्वेदी, डॉ0 वीरेंद्र महेश्वरी, सुनील सिंह चौहान, आरएस चंदेल, विजय यादव आदि द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु सूखा पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिसमें लइया,चना तथा बिस्कुट व नमकीन तथा टोस्ट के पैकेट हैं। तहसीलदार कालपी द्वारा उन पैकटों को ग्राम दहेलखंड, देवकली, हीरापुर, तरी बुल्दा आदि के लेखपालों को बुलाकर वितरण हेतु प्राप्त कराया गया है तहसील कार्यालय द्वारा समस्त सहयोगियों को आभार प्रकट किया गया।