कोरोना काल में मोदी और योगी सरकारों ने गरीबों का पूरा ध्यान रखा : विधायक

– गल्ला मंडी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहे नोडल अधिकारी, डीएम एसपी
कोंच (पी.डी. रिछारिया)। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने गुरुवार को गल्ला मंडी में आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि कोरोना काल में केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार ने जिस प्रकार से गरीबों की मदद की है वह अतुलनीय है। सरकार ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े। उन्होंने देश के करीब अस्सी करोड़ और प्रदेश के लगभग पंद्रह करोड़ लोगों के घरों में मुफ्त राशन पहुंचाने का काम किया जिसके लिए जनता उन्हें साधुवाद दे रही है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए गरीबों की मदद की गई है।
गुरुवार को गल्ला मंडी में अन्न महोत्सव को लेकर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन और विशिष्ट अतिथि जिले के नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी रवि कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जेडीसी बैंक के संचालक मनोज भान वर्मा, एसडीएम अंकुर कौशिक, सीओ राहुल पांडे मौजूद रहे। इनकी उपस्थित में लाभार्थी राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मोदी और योगी के चित्र छपे थैलों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। वहीं नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 16 अगस्त तक चलने वाले अन्न महोत्सव के तहत सभी राशनकार्ड धारक संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर लें। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का लाइव टेलीकास्ट भी लोगों को सुनवाया गया जिसमें मोदी ने चुनिंदा लाभार्थियों से सीधा संवाद कर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गरीबों के हितार्थ संचालित योजनाओं के बारे में पूछा और बताया गया। इस कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र के आठ कोटेदारों और उनसे जुड़े लाभार्थियों को बुलाया गया था। संचालन राजेंद्र द्विवेदी ने किया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, प्रभारी मंडी सचिव रवि कुमार, गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, महेंद्र सोनी, ओपी कुशवाहा, अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा, सौरभ पुरवार, निखिल सोनी, प्रभंजन गर्ग, राजेश्वरी यादव, प्रदीप गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दीपक मिश्रा, ब्रजेंद्र कुशवाहा, बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।