कस्बे में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, दो बाइकों पर साफ किए हाथ

कोंच (पी.डी. रिछारिया) आज कल कस्बे में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। दो अलग अलग घटनाओं में दो बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। पहली घटना दिनदहाड़े दुकान के बाहर से तथा दूसरी रात में प्रदर्शनी से बाइक चोरी हो जाने की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र हरगोविंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार को दोपहर ब्लॉक कार्यालय के समीप सिकरी वाली पुलिया पर स्थित दुकान के बाहर उसने अपनी बाइक यूपी 92 एक्स 0256 खड़ी कर दी थी। वह दुकान के अंदर काम करने लगा और शाम करीब साढ़े तीन बजे दुकान से बाहर आया तो मौके से बाइक गायब थी। प्रदीप ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला। प्रदीप ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर, तिलक नगर निवासी लोकेंद्र पुत्र रमेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की रात लगभग दस बजे उसका पुत्र चंद्रदीप प्रदर्शनी देखने एसआरपी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर गया था। उसने अपनी बाइक एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 92 डब्ल्यू 5189 लॉक करके खड़ी कर दी और प्रदर्शनी देखने अंदर चला गया। जब वह वापिस लौट कर आया तो उसकी बाइक नदारत थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। लोकेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराने की मांग की।