विकासखंड डकोर में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज विकासखंड डकोर में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने विवाह बंधन में बंधे सभी नव दंपत्ति जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। सदर विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के उद्देश्य कार्य कर रही है। उन्होंने सभी नव दंपति जोड़ों से कहा कि अपने जीवन में एक दूसरे के सहयोगी बनकर नए जीवन की शुरुआत करें अपने परिवार को एकजुटता व पूरे सम्मान के साथ लेकर आगे बढ़े उमंग के साथ जीवन व्यतीत करें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गरीब कन्याओं के लिए यह योजना चलाई है, जो कारगर साबित हो रही है। इसी के चलते आज जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 160 जोड़ो का विवाह रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले जरूरतमंद निराश्रित परिवार की युवतियों का विवाह विकास खंडों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों पर आयोजित हुआ। जिसमे विकास खंड कोंच में 52, रामपुरा में 22, डकोर में 13, कदौरा में 25, महेवा में 33 तथा नगर पालिका जालौन में 15 जोड़ो का विवाह नोडल अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए।
नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद जालौन के विकासखंड स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 160 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा के सभी जोड़ों को निर्धारित वस्त्र आभूषण वितरित किए गए एवं कन्या के बैंक खाते में 35 हजार प्रति विकास खंड नगर निकाय स्तर से ऑनलाइन स्थानांतरित कर दी जाएगी। इस प्रकार जनपद में चल वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी व आदि मौजूद रहे।