उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु शुरू की जा रही मातृ वंदना योजना

उरई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ऊषा सिंह द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना‘ संचालित की जा रही हैं। जिसमें प्रथम वार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में कुल 5000/- रूपये की सहयोगात्मक सहायता राशि शासन द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती हैं। योजना प्रारम्भ होने से अब तक कुल 35163 महिलाओं को जनपद से लाभान्वित किया जा चुका हैं। यह योजना केन्द्र सरकार के डीबीटी भुगतान प्रक्रिया पर आधारित है अतैव लाभार्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये आधार कार्ड से उनके बैंक खाते में सहायतार्थ राशि प्रेषित की जाती हैं। वर्तमान में कई बैंक शाखाओं का अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में विलय हो जाने के कारण व लाभार्थियों का बैंक में सीकेवाईसी न होने के कारण जनपद में कुल 1716 महिला लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त नही हो पा रहा हैं। अतः प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के समस्त ऐसी महिला आवेदको को सूचित किया जाता है जिन्होने उक्त योजना के तहत अपना आवेदन जमा किया है एवं योजना के लाभ से अभी भी वंचित है, तत्काल अपनी बैंक शाखा में पहुंचकर अपने बैंक खाते से अपना आधार पंजीकृत (सीकेवाईसी) कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हे योजना से लाभान्वित किया जा सके। अन्य जानकारी के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संचालित प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सैल के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक मिश्रा से उनके मोबाईल नम्बर 9453666106 पर दूरभाष अथवा कार्यालय समय में सम्पर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता हैं। साथ ही राज्य स्तर से संचालित पीएमएमवीवाई हेल्प लाईन नम्बर 7998799804 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button