कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सड़क चौड़ीकरण हेतु किया भूमि पूजन
कालपी। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने व्यास मन्दिर सड़क की चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रयास कर सरकार की धर्मार्थ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कालपी से व्यास मंदिर तक करीब 3 किलोमीटर की सड़क के चौड़ीकरण के लिए शासन द्वारा 2 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे जिसका शुभारंभ वेदव्यास मंदिर पर भूमि पूजन कर विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ऐतिहासिक महर्षि वेदव्यास की जन्मभूमि तक आने-जाने में लोगों को सुविधा होगी उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर के विकास के लिए भी प्रयास तेज किये हैं वहां तक जाने वाली सड़क एवं सूर्य मंदिर का विकास भी जल्द कराया जाएगा। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने व्यास मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी अधिकारियों एवं ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य जाने की बात कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक मनोज चतुर्वेदी, शिव बालक सिंह यादव समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।