कोहरे में दृश्यता शून्य होने के चलते दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल
एक मटर फली बेचकर घर लौट रहा था तो दूसरा फली बेचने बाजार जा रहा था

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच-तीतरा मार्ग पर बुधवार की रात दो ट्रैक्टरों की आमने सामने हुई भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। एक ट्रैक्टर मटर की फली बेच कर घर लौट रहा था जबकि दूसरा फली बेचने बाजार जा रहा था। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य होने से यह हादसा होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच-तीतरा मार्ग पर स्थित ग्राम गोरा करनपुर निवासी मोहर सिंह कुशवाहा पुत्र ललनजू और कलू पुत्र गुलाब सिंह बुधवार की रात करीब 8 बजे कोंच मंडी में हरी मटर की फलियां बेचने के बाद खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस गांव लौट रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से ग्राम कुंवरपुरा निवासी सचिन पुत्र तुलाराम हरी मटर की फलियों से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कोंच मंडी जा रहा था। ग्राम लौना के समीप घने कोहरे के चलते दृश्यता लगभग शून्य थी सो दोनों ट्रैक्टरों की आमने-सामने में जोर की टक्कर हो गई जिसके चलते दोनों ट्रैक्टरों पर सवार उपरोक्त तीनों लोग घायल हो गए जबकि ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना मंडी पुलिस चौकी को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी नीतीश कुमार व पीआरबी कांस्टेबल सुधीर कुमार, महिला कांस्टेबल रेनू, अंजली और चालक कौशल किशोर ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया।