महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) आजादी के अमृत महोत्सव को चुर्खी रोड स्थित महाराणा प्रताप साइंस इंटर कालेज मे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया 75वीं वर्ष गांठ। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सहित नगर पालिका के एसबीएम प्रभारी तथा सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
आजादी के 75वीं वर्षगांठ को नगर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। तो वही नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी विद्यालयों में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है। एसबीएम प्रभारी रविंद्र सलूजा तथा सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में जाकर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं द्वारा किए गए मनमोहक कार्यक्रमों की उपस्थित सभी अतिथियों ने जमकर सराहना की। इस दौरान एसबीएम प्रभारी रविंद्र सलूजा तथा विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि यह अभियान 11 से 17 अगस्त तक चल रहा है। अमृत महोत्सव में प्रत्येक छात्र अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाएं। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।