केपीएल मैच में मानपुर ने भगौरा को हराया

उरई (जालौन) पंडित गोविंद नारायण तिवारी स्टेडियम आटा में चल रहा केपीएल मैच में दिन का पहला मैच मानपुर और भगौरा के बीच हुआ। जिसमें भगौरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी मानपुर की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 87 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सबसे ज्यादा योगदान संतराम यादव का रहा जिन्होंने अपनी टीम से सर्वाधिक 36 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भगौरा कि शुरुआत खराब रही लगातार विकेट गिरने से वह लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई औऱ मैच हार गई।
भगौरा की टीम कि ओर से सर्वाधिक रन भरत कुमार ने 13 रन बनाए। पूरे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मानपुर के खिलाड़ी शत्रुघ्न सिंह यादव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। जिनको प्राचार्या राकेश द्विवेदी ने दिया। इस दौरान टीम के साथ बाबू यादव, सनोज यादव, यदुवीर यादव, रामगोपाल यादव, रणजीत यादव, विनय यादव, संजय यादव, मुनेश यादव, नारायण दास यादव, नीरज यादव, रौनक यादव, सुलभ यादव, मनीष यादव, छोटू आदि खिलाड़ी टीम के हिस्सा रहे।