बीच बाजार में भाई बहिन ने मिलकर दुकानदार को पीटा

कोंच (पीडी रिछारिया) बीच बाजार में किसी बात को लेकर भाई बहिन ने मिलकर एक दुकानदार युवक के साथ मारपीट कर जमकर बबाल काटा।
मामले के मुताबिक नगर में सर्राफा बाजार में स्थित मुख्य डाकघर के समीप ही पवन वर्मा पुत्र दीनदयाल नाम का युवक कटपीस कपड़ों की दुकान खोले हुए है। शनिवार की सुबह पवन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी कांशीराम कॉलनी निवासी गंगा सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी बहिन को साथ लेकर दुकान पर पहुंच गया और गाली गलौज कर दोनों ने मिलकर पवन व उसके पिता की जमकर मारपीट कर दी। उक्त दोनों काफी देर तक बाजार में बवाल काटते रहे जिसकी सूचना मौके पर जुटी भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त भाई बहिन को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उक्त दोनों से पूँछतांछ कर रही है।बताया जा रहा है कि इससे पूर्व किसी बात को लेकर पवन व गंगासिंह में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।