भाजपा, सपा व बसपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देकर प्रत्याशी शशिकला ने परचम फहराया

हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी शशिकला, सदस्य जिला पंचायत ने, संडीला द्वितीय से 8230 पाकर जीत दर्ज़ की। उन्होंने अपने निकटम सपा समर्थित प्रतिद्वंद्वी रानी उर्फ़ कृष्णावती को 3601 मतों से पराजित कर दिया। वहीं बसपा समर्थित नीतू गौतम (बहू बुद्धालाल, मल्हेरा) को चौथे नंबर पर और भाजपा समर्थित हरिश्चंद्र को पांचवें नंबर पर पहुँचा दिया। इससे पूर्व भी पंचायत चुनाव वर्ष 2015 में श्रीपाल (भतीजा, बुद्धालाल, मल्हेरा) को पराजित कर शशिकला ने सदस्य जिला पंचायत, संडीला चतुर्थ से 2500 भारी मतों से जीत हासिल की थी। जीत का श्रेय शशिकला ने समस्त मतदाताओं के साथ ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी के किए गए प्रयासों को दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने विजय कुमार वर्मा (पति) और रमेश गौतम (एडवोकेट/पूर्व छात्रनेता के.के.सी) का भी आभार व्यक्त किया। उनकी जीत का पता लगते ही समस्त क्षेत्रवासियों और समर्थकों की तरफ से फ़ोन पर, व्यक्तिगत मिलकर एवं सोशल मीडिया पर बधाइयाँ देने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें प्रमुख रूप से रजनीश कुमार अम्बेडकर (पी-एच.डी., रिसर्च स्कॉलर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा), देवीदीन (जमसारा), संजय कुमार, आकांक्षा कुरील, श्वेता वर्मा, गोविंद अर्कवंशी (जामू), राजेन्द्र कुमार (लोको पायलट मेल), सियाराम भारती (सहायक अधीक्षक, डाक विभाग, फ़ैजाबाद), सुनील गौतम (सदस्य, क्षेत्र पंचायत, संडीला), गया प्रसाद (चाचा, गोसवा), पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, सरिता सोनी (अतिथि सहायक प्रोफेसर, बी.बी.डी, लखनऊ), संदीप कुमार गौतम (मंडल प्रभारी लखनऊ, भारतीय किसान यूनियन (अ), जगनाथ हंस, अशोक कुमार, मुन्ना गौतम, मंसाराम गौतम, राम विलास, किशोर कुमार (कुरना), राम शंकर रावत (तलौली), रामखेलावन (सेवानिवृत्त, राज्य कर्मचारी सिचाई विभाग, उ. प्र.), राजू कुमार, नरेंद्र, राजबहादुर, कमलेश, नीरज गौतम, मोनू, साहेबलाल (थानगांव), महेंद्र कुमार, दधीच कुमार, अमन कुमार गौतम आदि ने बधाइयाँ दी।