आबकारी विभाग ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज थाना कोतवाली देहात के ग्राम कौड़ा कजंड़पुरवा तथा ओम नगर कंजड़ पुरवा में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा दबिश दी गई। दबिश दौरान सघन तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 200 किलोग्राम लहन एवं दो भट्ठी बरामद हुई, शराब को कब्जे में लेकर लहंन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 राम अवध सरोज हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, विक्रम देव चौधरी ,कांस्टेबल चंद्रमोहन सिंह तथा थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सुधांशु मिश्रा, विनोद द्विवेदी मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।