– पड़री गौशाला में टिनशैड नाकाफी, भदारी में ठीक ठाक मिलीं व्यवस्थाएं कोंच। एसडीएम अशोक कुमार ने मंगलवार को विकास खंड कोंच के ग्राम पडऱी और भदारी की गौशालाओं की व्यवस्थाएं परखीं और जहां खामियां नजर आईं उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। पड़री की गौशाला में गायों के लिए बनाए गए आशियाने को उन्होंने नाकाफी मानते हुए इसको बढाने के निर्देश दिए जबकि भदारी गौशाला में व्यवस्थाएं कमोवेश ठीक ठाक मिलीं। मंगलवार की सुबह एसडीएम अशोक कुमार गौशालाओं का निरीक्षण करने निकले, सबसे पहले उन्होंनेे कोंच-उरई रोड पर पडऩे बाले पहलेे गांव पडऱी की गौशाला का मुआयना किया। वहां यद्यपि गायों को सिर छिपाने के लिए टिनशैड लगा हुआ है लेकिन गायों की संख्या अधिक होने के कारण उस टिनशैड को उन्होंनेे अपर्याप्त माना और एडीओ को निर्देश दिए कि छाया के लिए तत्काल तिरपाल बढाया जाए ताकि ठंड से गायों को बचाने में असुविधा न हो। उन्होंने सफाईकर्मी को भी कड़े निर्देेश दिए कि गौशाला की सफाई में कोताही कतई न बरती जाए और सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसके बाद ग्राम भदारी में बनी अस्थाई गौशाला की व्यवस्थाएं भी उन्होंने परखीं जहां स्थिति ठीक ठाक मिली। चारा भूसाकी स्थिति भी कमोवेश ठीक ठाक मिली।