भगवान के नाम पर सोशल मीडिया पर अभद्रता पूर्ण भाषा का प्रयोग करने को लेकर करणी सेना भारत के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

उरई। शुक्रवार 16 जुलाई को करणी सेना भारत के पदाधिकारियों ने भगवान के नाम पर यूट्यूब एवं फेसबुक पर अभद्रता पूर्ण भाषा के प्रयोग करने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन दिया।
उक्त मामले में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि यूट्यूब और फेसबुक पर भगवान के नाम पर अभद्र टिप्पणी गाली जैसे शब्दों का प्रयोग कर भगवान को मानने वाले लोगों के दिलों में ठेस पहुंचाई है साथ ही देश की एकता अखंडता पर कीचड़ उछाला है और वायरल करने वाले भीम आर्मी के किसी सदस्य द्वारा किया गया है। ऐसे गाली देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उक्त वायरल हो रहे गाने को तत्काल बैन कराया जाये। यदि इस संबंध में कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना भारत की जिला कार्यकारिणी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। उक्त संबंध में ज्ञापन देने वालों में करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तोमर उर्फ ज्ञानू जिला अध्यक्ष जालौन युवा प्रकोष्ठ के अलावा अमित यादव, राघवेंद्र सेंगर, सोनू गौर, अभय यादव, राघवेंद्र पाल, अखिल सेंगर, गोलू ठाकुर, भोलू सेंगर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।