बैंक के बाहर लगी जरूरतमंदो की लाइन, जहाँ न तो सोशल डिस्टेंस है और न ही मॉस्क

बेनीगंज। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रबंधन व प्रशासन की ओर से कोई बेहतर इंतजाम नहीं किया गया है। इससे बैंकों के सामने वा गेट पर लोगों की लंबी-लंबी कतार लग रही है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक शाखाओं के भीतर तो ग्राहकों से उचित दूरी बनाने के इंतजाम तो कर लिए गए हैं पर बाहर दूरी पर लाइन लगवाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है। लोग कतारों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन लाइनों में कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है जबकि बैंक प्रशासन की ओर से अंदर एक-एक कर ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है संक्रमण के प्रति लोग स्वयं भी लापरवाह बने हुए हैं।
बैंक के बाहर खड़े लगभग लोग मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं दिलचस्प यह भी है कि नजदीक थाना होने के चलते पुलिसकर्मियों के वाहन भी लगातार बैंकों के आसपास से गुजर रहे हैं पर अधिक पुलिसिया व्यस्तता होने के कारण किसी पुलिसकर्मी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है हालांकि पुलिस की ओर से बेनीगंज की सभी बैंकों पर ड्यूटी के रूप में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं एवम कोविड-19 का उल्लंघन न हो पाने के लिए लगाया गया है पर वह भी बेचारे क्या करें एक तो वह अपनी सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए बैंकों के अंदर खड़े रहकर ड्यूटी करते रहते हैं और अंदर से ही बाहर खड़े जरूरत मंदो को सोशल डिस्टेंसिंग के पाठ को पढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं वही बचे बैंक कर्मी जो अपनी अपनी जिम्मेदारियों को भली भांति निभाने में मशगूल रहते हैं बाहर बैंक के मेन गेट पर लगे लोहे के चैनल से जरूरत मंद झांक झांक एक दूसरे से चिपक चिपक कर अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं ऐसे में कितना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है या फिर कराया जा सकता है यह सोचने का विषय है। वही बैंक के बाहर लाइन में लगे जरूरतमंदों को भयंकर कोरोना महामारी से बचाव का पाठ पढ़ाने गए क्राइम इंस्पेक्टर ने एक महिला को मास्क लगाने की हिदायत दे डाली जिस पर उक्त महिला ने पास में पैसा ना होने के कारण मास्क खरीदने में असमर्थता जताई जिस पर श्री त्यागी ने उस महिला को फौरन 10 रू. निकालकर मॉस्क खरीद कर उपयोग करने की सलाह दी। जिससे बैंक के बाहर उनकी प्रशंसाओ के चर्चे सुनने को मिले।